Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से दफ्तरों में लगे ताले, हड़ताल पर बैठे क्यों

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद : जिला के मैनपुर ब्लॉक के तहत तहसील कोर्ट अमलीपदर बाजार चौक बस स्टैंड में स्थित दुर्गा मंच में अधिकारी-कर्मचारी बैठे धरना पर DA और HRA को लेकर प्रदेशभर के अधिकारी कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में शामिल हो रहे हैं!जिसके चलते कामकाज ठप पड़ा हुआ है।

और साथ ही साथ स्कूलों सहित विभिन्न विभागों के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है!ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के द्वारा 34% महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है वहीं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्तमान में अधिकारी कर्मचारियों को 22% महंगाई भत्ते के रूप में प्रदान की जा रही है वही मकान भत्ते को लेकर अधिकारी कर्मचारी ना खुश नजर आए हैं।

अमलीपदर में मैनपुर ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारी इकट्ठा होकर शासन के विरुद्ध हड़ताल में शामिल हो रहे हैं! उनकी प्रमुख मांगे केंद्र सरकार के समान 34% महंगाई भत्ता तथा मकान भत्ता है समस्त कर्मचारियों ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज को बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे हड़ताल में एकजुट होकर डटे रहेगें।

हड़ताल में प्रमुख रूप से वरुण चक्रधारी,अयोध्या राम टाडिया टीकम सिन्हा,भुवेंद्र साहू,दुर्योधन सिंह मांझी रमेश कुमार, राजपूत ,जिलाध्यक्ष टकेश्वर नागेश सहायक ग्रेड 3, उमेश श्रीवास,छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ,अजय कुमार सिन्हा अवतार सिन्हा,सुनील उसेंडी फूलचंद मरकाम,प्रेम चक्रधारी गरिमा मंडावी,वर्षा रंगारी शंकरलाल सोनकर सहित भारी संख्या में स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग,शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी-कर्मचारी सभी मौजूद रहे

Exit mobile version