Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

साहित्यकार सुरेश बैस की काव्य संकलन “संसार मोती” का हुआ प्रकाशन व विमोचन

लेखक व साहित्यकार सुरेश सिंह बैस

* साहित्यकार सुरेश सिंह बैस की काव्य संकलन “संसार मोती” का हुआ प्रकाशन व विमोचन…
* साहित्य संगम बुक्स व पब्लिशर्स दिल्ली द्वारा किया गया पुस्तक का प्रकाशन व विमोचन…

बिलासपुर : नगर के लेखक व साहित्यकार सुरेश सिंह बैस की काव्य संकलन पुस्तक “संसार मोती” का विमोचन एवं विमोचन किया गया है। इस पुस्तक का प्रकाशन व विमोचन साहित्य संगम बुक्स व पब्लिशर्स दिल्ली द्वारा किया गया है। इसका संपादन हिंदू इंटर कॉलेज अयोध्या के प्रवक्ता कामेशमणि पाठक द्वारा किया गया है।

सुरेश सिंह बैस शाश्वत ने संसार मोती पुस्तक की जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक में मेरी चौदह काव्य रचनाएं शामिल की गई हैं, जिसमें “राम की गाथा”, भारत और नेपाल, भक्ति भाव है या योग, गणतंत्र दिवस, एक पौधे की आत्मकथा, विस्फोटक दुनिया, महात्मा गांधी, तारीफ दूसरों की फायदा अपना, जीवन एक रंग मंच है, प्यारी मातृभाषा हिंदी, सूरमाओं का बलिदान, अरपा बहुत कुछ सहती है, देश नया बनाना है, जैसी विचारपूर्ण व राष्ट्रीयता से परिपूर्ण विचारों का समावेश है।

वही इस पुस्तक में अन्य कवियों की कृतियों को भी स्थान दिया गया है। संसार मोती को पढ़ने पर पाठकों के लिए पठनीय और विचारोत्तेजक विषय देखने को मिलेंगे। “संसार मोती” काव्य संकलन अमेजन, फ्लिपकार्ट व साहित्य संगम पब्लिकेशन के वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं! श्री बैस ने बताया कि उनकी एकल काव्य संकलन की अगली पुस्तक ” शाश्वत नामा” भी अगली कड़ी में शीघ्र प्रकाशित हो रही है! इस अवसर पर साहित्य संगम पब्लिशर्स दिल्ली के द्वारा सुरेश सिंह बैस का सम्मान करते हुए इन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदत्त किया गया है।

Exit mobile version