Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

एनएचएम कर्मचारियों की जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक सम्पन्न — हड़ताल लिखित आदेश तक जारी रखने का निर्णय

प्रशासन हड़ताल को समाप्त करने का कई हथकंडे अपना रहा हैं,

कर्मचारियों ने कहाँ मुख्यमंत्री जी मांगो पर सकरात्मक निर्णय लेकर मोदी की गारंटी को पूरा करें,

रायपुर_राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 25वें दिन भी जारी है। आंदोलन की स्थिति और आगे की रणनीति को लेकर प्रदेश के सभी 33 जिलों के जिलाध्यक्षों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियमितीकरण, ग्रेड पे सहित 10 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा लिखित आदेश जारी होने तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

कर्मचारियों ने कहा कि वह 18 अगस्त 2025 से जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते 20 वर्षों से बिना सामाजिक सुरक्षा, नौकरी की सुरक्षा और न्यूनतम वेतनमान के कार्य करने के बावजूद सरकार कर्मचारियों की मांगों पर संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी एवं प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास ने कहा कि

कोरोना काल सहित सभी आपात स्थितियों में एनएचएम कर्मियों ने अपनी सेवाएँ दीं। आज भी सुदूर ग्रामीण, वनांचल और शहरी क्षेत्रों में सीमित साधनों व कम वेतन पर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। बावजूद इसके, सरकार ने सकारात्मक निर्णय लेने के बजाय कर्मचारियों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। यदि समय रहते नियमितीकरण और ग्रेड पे की फाइल पर सकारात्मक निर्णय लिया जाता तो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट की यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।”

प्रदेश महासचिव कौशलेश तिवारी ने कहा कि, यह आंदोलन 20 वर्षो से एनएचएम कर्मचारियों के लंबित एवं मूलभूत मांगो के लिए है जिन्हें सरकार को तत्काल पूरा करना चाहिए और अड़ियल रैवैया को छोड़ कर सकरात्मक निणर्य लेना चाहिए।
एनएचएम कर्मचारी संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि माननीय मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तत्काल हस्तक्षेप कर 10 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक निर्णय लें, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएँ सामान्य हो सकें। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यकारणी डॉ रविशंकर दीक्षित, पूरन दास,हेमंत सिंहा, श्याम मोहन दुबे, आशीष नंद, दिनेश खर्कवाल,संतोष कुमार चंदेल, अमृत भोसले, डॉ हर्षा ताम्रकार, डॉ योगेश पटेल, डॉ नवनीत कौशिक, अशोक उइके, निर्मला साहू, संगीता ब्रम्हानोटीया, दीपक वर्मा, रामगोल खुटे, डॉ देवकांत चतुर्वेदी, डॉ श्रेयांश जैन, डॉ किरण गायकवाड़ सभी जिलों से सहित बड़ी संख्या में एन एच एम संघ के प्रदेश स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Exit mobile version