कोरिया: सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम समाज ने दुर्गा विसर्जन के लिए हटाए झंड
कोरिया: दशहरे और दुर्गा पूजा के पावन पर्व को देखते हुए, कोरिया में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है। मुस्लिम समाज ने आपसी भाईचारे और सद्भाव का परिचय देते हुए, सड़कों के ऊपर लगे अपने धार्मिक झंडों को नगरपालिका के सहयोग से हटा लिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और हिंदू भाइयों को कोई दिक्कत न हो।
शहीद अप्सरी ने दिया सहयोग का संदेश
इस पहल पर मुस्लिम समाज के एक प्रमुख व्यक्ति शहीद अप्सरी ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य यही है कि हमारे हिंदू भाइयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। हम सब मिलकर एक ही समाज का हिस्सा हैं और एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि सभी मुस्लिम भाइयों ने खुशी-खुशी अपने झंडे उतार लिए ताकि दुर्गा विसर्जन का जुलूस बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
जिला प्रशासन और हिंदू समाज ने की तारीफ
मुस्लिम समाज के इस कदम की न सिर्फ जिला प्रशासन, बल्कि हिंदू समाज ने भी खूब सराहना की है। लोगों का कहना है कि यह पहल दिखाती है कि धार्मिक सद्भाव और आपसी समझ आज भी हमारे समाज में जीवित है। यह घटना दर्शाती है कि जब भी धर्म से ऊपर इंसानियत और आपसी सम्मान को रखा जाता है, तो समाज में प्रेम और भाईचारा और भी मजबूत होता है। कोरिया में हुआ यह कार्य देश के लिए एक प्रेरणा है।