कोरबा : बारिश के चलते शहर में साांपों का कहर जारी है। आये दिन अलग-अलग स्थानों पर सांप की मौजूदगी देखी जा रही है। कही सांप मुर्गी तो कही कबूतर को निगल रहे हैं । वही बीती रात फिर दर्री ईलाके में अजगर को देख लोग दहशत में पड़ गए। यहां पर सीएसईबी प्लांट से लगे सिंचाई काॅलोनी की दीवार पर अजगर ने एक बिल्ली को जकड़कर रखा था।
@KorbaDist @PoliceKorba #korba pic.twitter.com/7bvP4KR37C
— Chhattisgarh 24 News (@cg_24_news) July 17, 2022
