Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

घर में कोहराम : हमलावरों ने किया हमला, महिलाओ-बच्चो से मारपीट, परिवार ने भागकर बचाई जान

रायपुर : घर में घुसकर छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वही पूरे परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। रोहित कुमार साहू अपने चार नाबालिग बच्चे, पत्नी व मां के साथ रायपुर कलेक्टर और SP कार्यालय पहुंचे हैं और परिवार की सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। यह मामला तिल्दा ब्लॉक के निनवा गांव का है। जहा रोहित साहू ने निनवा गांव के रमाकांत साहू, राजकुमारी साहू पर मारपीट करने का आरोप दर्ज कराया है।

उन्होंने यह बताया कि रमाकांत साहू के साथ कुछ लोग कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ाया। घर का दरवाजा तोड़ रहे थे। इसकी सूचना पर 112 की टीम पहुंची पर मामला शांत नहीं होने का नाम ले रहा था। फिर सिलयारी पुलिस चौकी में 30 मार्च 2025 को शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

पीड़ित रोहित कुमार साहू ने बताया, जब ये मारपीट हो रही थी तब मैं गांव में नहीं था। मैं महाराष्ट्र में था। वापस पहुंचा और जाकर पूछा कि मेरे परिवार के साथ मारपीट क्यों की तो फिर से महिला को आगे करके मारपीट करने लगे। मेरा पूरा परिवार घर का दरवाजा बंद करके अंदर छिपे हुए थे। रमाकांत साहू और कुछ लाेग दरवाजा तोड़ रहे थे, फिर थोड़े देर बाद हम लोग गांव से निकलकर भागे।

पीड़ित रोहित ने कहा, हम परिवार की सुरक्षा चाह रहे हैं। अगर जान को ख़तरा नहीं होता तो घर से निकलकर रात में छोटे बच्चों के साथ कलेक्टर, SP कार्यालय नहीं आते। मामले की जानकारी कलेक्टर एवं SP को दी. कलेक्टर और SP ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। अफसरों ने यह  कहा, मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। SP ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए तत्काल कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस पार्टी भी भेजी।

Exit mobile version