Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ऑनलाइन ट्रेंडिंग के नाम पर डॉक्टर से की 50 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला!

बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार ठगी के मामले सुनने आ रहे है। बालोद के पुलिस थाना क्षेत्र में भी साइबर ठगी का एक बड़ा अपराध सामने आया है, जहा प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने फेसबुक के द्वारा ऑनलाइन ट्रेंडिंग स्केम में 50 लाख 48 हजार रुपये इन्वेस्ट किया और वह ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला  FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि साइबर ठगी की जाल में पहले केवल अशिक्षित लोग फंसते नजर आते थे, लेकिन अब पढ़े लिखे व शिक्षित व्यक्ति भी घर बैठे मोटी रकम कमाने की मोह में लाखों रुपये गंवा रहे हैं। बालोद एसपी एसआर भगत ने लगातार जागरूकता का अभियान चलाने के बाद भी पढ़े लिखे व शिक्षित लोग भी साइबर ठगी के शिकार होते जा रहे है, इस मामले को लेकर चिंता जताई। उन्होंने लोगों से साइबर ठगी से बचने की अपील भी की है।

Exit mobile version