Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पम्प हाउस की तलाशी करने पर 104 पेटी शराब बरामद, जानिए पूरा मामला !

बलोदाबाज़ार : आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है। खैरघट गांव में आम के बगीचा से शराब का जखीरा बरामद किया गया है। यहां आरोपी हीरालाल धृतलहरे दूसरे राज्य की शराब को छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता मैडम के निर्देश पर ग्राम खैरघट में दोषी हीरालाल धृतलहरे के आम के बगीचे पर पहुंची।

 

इस दौरान पंप हाउस में छिपाकर रखा गया शराब बरामद किया। इस जांच में मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की 104 पेटी कुल 936.0 बल्क लीटर जब्त किया गया है।   आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34(2), 34(1)(च)59(क), 36 का मामला दर्ज किया है. दोषी हीरालाल धृतलहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version