राजनांदगांव । मां बमलेश्वरी के दर्शन पूजन के लिए डोंगरगढ़ जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दोपहर 2:00 ग्राम तुमडीबोड़ में किसान कांग्रेस ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बघेल ने पार्टी जनों से क्षेत्र का हाल-चाल पूछ इस दौरान पार्टी जनों और ग्रामीणों ने बिजली कटौती बहुत ज्यादा होने की समस्या बताई साथ ही बिजली की दर बढ़े होने से लोगों को हो रही तकलीफ की जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को खेती किसानी को लेकर भी चर्चा की गई और लोगों का हाल-चाल भी जाना।⬇️शेष निचे⬇️
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मां बमलेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाते समय किसान कांग्रेस ने स्वागत किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल साहू के साथ के साथ खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुम्मन साहू, केशव दास साहू, हेमंत साहू, उमेंद साहू, वासुदेव साहू (NSUI), रूपराम साहू, जीवधन वर्मा, लक्की वर्मा, मुकेश साहू, राजू निषाद, हरिचंद साहु, निक्की निषाद, भुवाल निशाद, गिरधर साहू, पिंकी ठाकु,र जिज्ञासा ठाकुर, खिलेश्वरी वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।