रायगढ़ : रायगढ़ जिला में सड़क हादसे में 12वीं छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छात्रा स्कूटी पर सवार होकर 12वीं की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र (exam center) जा रही थी। इस दौरान शहर के उर्दना चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उर्दना चौक के पास ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। जिससे स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। स्पॉट पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है। 12वीं की छात्रा परीक्षा देने जा रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतिका का नाम कान्ता बताया जा रहा है। आपको बता दे की यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।