Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री ने दी कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

26 जुलाई : कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन एवं कारगिल युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि (छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़))

राजधानी : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई  पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री बघेल ने कहा कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को अपने अदम्य साहस और शौर्य से विपरीत परिस्थितियों में भी घुसपैठियों से कारगिल को मुक्त कराकर ’ऑपरेशन विजय’ में सफलता प्राप्त की। इस दिन की याद में हम हर साल कारगिल विजय दिवस मनाते है।

उन्होंने कहा कि यह देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है। यह दिन देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है, और सिखाता है कि देश सबसे ऊपर है। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।

Exit mobile version