Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस ने किया नाबालिग गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार, हत्या का साजिश

कांकेर : जिले में 24 अप्रैल को रुद्री नदी में भावेश देवांगन 21 वर्षीय उर्फ लक्की की हत्या में धमतरी पुलिस ने उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड को भी पकड़ लिया है। यह आरोप है कि उसने ही अपने पूर्व प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। ऑडियो क्लिप मिलने के बाद इस बात का खुलासा हो गया है। पुलिस इस मामले में लक्की के दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह पूरा मामला लव ट्रांयगल में हत्या किए जाने का है।

कांकेर जिले के कोरर में कोदागांव निवासी लक्की 23 अप्रैल को अपने दोस्तों सिंगारभाटा निवासी उमाशंकर नागे और संजय नगर निवासी नाबालिग के साथ धमतरी जाने के लिए निकला था। आरोपियों ने लक्की को उसकी गर्लफ्रेंड से एक युवक के छेड़खानी करने की जानकारी दी । धमतरी पहुंचने पर वहां रह कर पढ़ाई कर रहे एक अन्य नाबालिग को भी साथ ले लिया। तीनों दोस्त लक्की को रूद्री नदी के पास लेकर गए और वहां उसे जमकर शराब पीला दी गई । फिर उसके कपड़े उतारे और हत्या की नीयत से नहर में फेंक दिया ।

जानकारी के मुताबिक लक्की की हत्या के बाद पूर्व प्रेमी उमाशंकर नागे और एक नाबालिग लक्की की गर्लफ्रेंड के कमरे में पहुंचे। वहां उससे मैगी बनवाई और तीनों ने खाई। इसके बाद लक्की की बाइक लेकर कोरर के मोदे पहुंचे गए और बाइक को जलाकर वापिस कांकेर लौट गए। यह खास बात है कि ग्रामीणों ने शनिवार शाम 6.30 से 7 बजे के बीच दो बाइक सवारों के साथ लड़की को भी देखे जाने की बात कही थी। हालांकि पुलिस ने तब गर्लफ्रेंड को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से ही लक्की के परिजन और गांव के लोग लड़की की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

Exit mobile version