Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विकासखंड स्तरीय झेरिया लोहार समाज का महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विकासखंड स्तरीय झेरिया लोहार समाज का महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रानीतराई :  पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव (आर) में पाटन विकासखंड विश्वकर्मा झेरिया लोहार समाज का पारिवारिक महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज 15 अप्रैल दिन शनिवार को जामगांव-आर (मंडी प्रांगण) में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रृष्टि रचयिता जगतपालनहार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर हुआ। जिसके पश्चात कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान व उद्बोधन कार्यक्रम हुआ।….शेष नीचे 👇👇👇



कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवम लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा ने किया। अति विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में जामगांव आर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला, जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा शामिल हुए।….शेष नीचे 👇👇👇



पूरा कार्यक्रम का आयोजन बोरवाय, सेलुद, रानीतराई व अरसनारा परिक्षेत्र के सामाजिक बंधुओं के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लौह विकास बोर्ड द्वारा प्रतिभा सम्मान एवम सामाजिक उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर विश्वकर्मा झरिया लोहार समाज विकासखंड पाटन के पदाधिकारी अध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजाराम विश्वकर्मा, सचिव विजय विश्वकर्मा, उपसचिव हीरामन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दीनदयाल विश्वकर्मा सहित सभी परिक्षेत्र से पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। उक्त जानकारी समाज के युवा नेता भुनेश्वर विश्वकर्मा ने दिया।


Exit mobile version