Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जया भारती ने बढ़ाया पाटन क्षेत्र का मान, बि. लिब की परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

जया भारती ने दुर्ग विश्वविद्यालय के बि. लिब की परीक्षा में प्रथम स्थान किया हासिल, पाटन क्षेत्र का बढ़ाया मान

पाटन: पाटन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जरवाय की लाड़ली जयाभारती पटेल ने हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा आयोजित बि.लिब के वार्षिक परीक्षा 2023 मे प्रथम स्थान हासिल कर पाटन क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि सेक्टर-7 स्थित कल्याण कालेज पढ़ाई करते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा 2023 मे परीक्षा मे सम्मिलित हो कर बि. लिब परीक्षा के प्राप्तांक 800 पर 535 अंक अर्जित करते हुए विश्वविद्यालय में टाप मे रहे उन्होंने अपने परिवार व माता के साथ जरवाय गांव व पाटन विकासखंड का मान बढ़ाया है।⬇️शेष नीचे⬇️

प्राथमिक शिक्षा गांव से ही पूरी की : शुरुआती शिक्षा दीक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय मे की ,मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली जयभारती ने संघर्षों का सामना करते हुए प्राथमिक शिक्षा हासिल किया। ⬇️शेष नीचे⬇️

गांव से शहर तक सफर,राह आसान नहीं रहा : जयभारती पटेल ने एक छोटे से गांव से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की
व छोटे से गांव से शहर तक का सफर बड़ा कठिनाइयों भरा रहा, गांव की बेटी एक अनजान शहर में रहना ,बसना कठिन था परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी व भिलाई के कल्याण कालेज में पढाई जारी रखा। ⬇️शेष नीचे⬇️

परिवार,गांव के लोगों के बढ़ाया हौसला : जरवाय गांव पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाला गांव है जहां के लोग रोजी मजदूरी,खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते हैं,जयाभारती ने जब अपने परिवार व गांव वाले लोगों को अन्यत्र पढाई करने व कठिनाइयों के बारे में बताया तो परिवार व ग्रामीणों ने जयभारती के हौसले को बढ़ाने का काम किया व हरसंभव कोशिश की ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके।

Exit mobile version