Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जसगीतों की थाप के साथ जवारा विसर्जन : उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब

गरियाबंद। नवरात्र की नवमी तिथि पर आज गरियाबंद नगर के प्राचीन शीतला मंदिर में जवारा विसर्जन आयोजित किया गया, इस अवसर पर नगर के नागरिक और विशेषकर बड़ी संख्या में महिलाओं का समूह शीतला मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ा।

माता शीतला मंदिर गरियाबंद

मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमलाल सिन्हा,उपाध्यक्ष राजू निषाद, सचिव भावेश सिन्हा,नरेंद्र सिन्हा, गेंदलाल सिन्हा, मुन्ना ध्रुव,झिरु निषाद, आशीष गुप्ता,रोहित विश्वकर्मा,नरेश चक्रधारी, सेवा गुप्ता,श्यामा गुप्ता आदि ने बताया कि इस वर्ष यहां सार्वजनिक ज्योत सहित कुल 475 ज्योति कलश प्रज्वलित किये गये।

 

मंदिर समिति अध्यक्ष हेमलाल सिन्हा ने ये भी बताया कि पूर्वज काल से यहां नवरात्रि के अवसर पर ज्योति जवारा की स्थापना व सेवा – पूजन किया जाता रहा है।

वर्तमान और पूर्वज काल में अंतर केवल इतना आया है, कि पहले जहां सिर्फ चैत्र नवरात्र में ज्योति जवारा की स्थापना होती थी, अब चैत्र और क्वांर दोनों सार्वजनिक नवरात्र के अवसर पर माता जी की सेवा -पूजा -अर्चना पूर्वज कालीन विधि विधान के अनुसार की जाती है।

Exit mobile version