Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बीजापुर में जवानो ने किया 5 IED डिफ्यूज , जानिए पूरा मामला !

बीजापुर : नक्सलवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में सुरक्षा बलों के जवान को सफलता प्राप्त हुई है । दरअसल बीजापुर पुलिस थाना एवं कैंप जैतालुर 13वीं वाहिनी छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाइनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी। इस दौरान गोरना-मनकेली मार्ग से 05 नग IED मिला गया जिसे सुरक्षित नष्ट किया गया।  डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान आज पूर्वान्ह 9 बजे मनकेली ग्राम से आगे की ओर कच्चे मार्ग पर नक्सलवादियों के द्वारा लगाए गए 05 नग IED को निष्क्रिय किया गया।

नक्सलवादियों ने कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के 03 नग बीयर के बॉटल एवं 3-5 किग्रा के 02 नग टीफिन बम को 03- 05 मीटर की दूरी में सीरिज में लगाए थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था। सुरक्षा बलों की सावधानी एवं बुद्धिमता से नक्सलवादियों के नापाक मंसूबो को नाकाम करते हुए IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को सफलता प्राप्त हुई।

Exit mobile version