Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

डायरिया से जनपद पंचायत के सभापति की मौत

ब्यूरो रायगढ़ 

रायगढ़ : पड़िगांव गांव में लोगों को बाढ़ से राहत मिली लेकिन दूषित पानी होने से डायरिया का प्रकोप फैल चूका है। डायरिया से जनपद पंचायत के सभापति कैलाश पाइक की मौत हो गई है। 2 दिन पहले डायरिया से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। चार और लोगों में भी डायरिया के गंभीर लक्षण मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दो मौतों की पुष्टि की गई है।

ग्रामीणों का यह दावा है 3 दिन में 3 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। प्रभावित इलाकों बाढ़ आने की वजह से ही पानी का स्त्रोत खराब हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कैंप लगाया। हर घर में क्लोरीन के टैबलेट बांटने के साथ ब्लीचिंग पाउडर दिया गया है। पुसौर क्षेत्र में पिछले हफ्ते 11 अगस्त से भारी बारिश।

महानदी के उफनने से पुसौर एवं सरिया के गांवों में बाढ़ आ चुकी थी। 14 अगस्त से पांच दिनों तक राहत शिविर में लोग रह रहे थे, लोगो के वापिस लौटने के बाद डायरिया अपना प्रकोप दिख रहा है। गांव के लोगों यह कहना है जिस क्षेत्र में लोग डायरिया से मौत होने की बात कही जा रही है, वह महानदी किनारे होने की वजह से पूरा इलाका डूब गया था।

Exit mobile version