Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जल शक्ति ने नारी शक्ति अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में “एक पेड़ माँ के नाम” किया गया पौधरोपण

one tree in the name of mother

राजनांदगांव : अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने आज राजनांदगांव शहरी क्षेत्र के लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 11 तथा रेवाडीह वार्ड क्रमांक 21 के आंगनबाड़ी केन्द्र में एक पेड़ माँ के नाम तथा जल शक्ति ने नारी शक्ति अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने सभी को जल संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नन्हें बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी ली।⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को हरी साग-सब्जी, फल एवं पौष्टिक आहार देना है और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर, महिला बाल विकास विभाग से सुश्री रीना ठाकुर एवं अन्य अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।⬇️शेष नीचे⬇️

आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रांगण को खुबसूरत रंगोली से सजाया गया था। मुनगा, कोचई, मेथी, सोयाबीन बड़ी, मुंगफल्ली एवं अन्य पौष्टिक आहार अभिभावकों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शित किया गया। इस दौरान गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। जिले में कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए पोट्ठ लाइका पहल चलाया गया है, जिसके तहत ऐसे बच्चों को पौष्टिक आहार देने के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।

Exit mobile version