Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*समाजसेवा में योगदान के लिए राज्‍यपाल के हाथों सम्‍मानित हुए जैनम बैद*

अभिलाषा

राजनांदगांव। दिव्‍यांगजनों के कल्‍याणार्थ काम करने वाली शिक्षण पुनर्वास संस्‍थान ‘अभिलाषा’ की 30वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवा समाजसेवी जैनम बैद राज्‍यपाल रमेन डेका के हाथों सम्‍मानित हुए हैं। राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्‍हें यह सम्‍मान प्राप्‍त हुआ।⬇️शेष नीचे⬇️

युवा जैनम बैद समाजसेवी के क्षेत्र में कई संस्‍थाओं के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्‍होंने गौ सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वे और उनकी साथी घायल व बीमार गौवंश के उपचारार्थ चौबीसों घंटे सक्रिय रहते हैं। इसके अतिरिक्‍त गौवंश की सुरक्षा हेतु रेडियम कॉलर बेल्‍ट पहनाने, गर्मी के दिनों में पानी की व्‍यवस्‍था के लिए कोटना वितरण का कार्य भी उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्‍त रक्‍तदान शिविरों में भी जैनम का योगदान सराहनीय रहा है। कोविड काल में उन्‍होंने मरीजों के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर की व्‍यवस्‍था, क्‍वारंटीन मरीजों के भोजन और दवाईयों की भी व्‍यवस्‍था कर समाजसेवा में सहभागिता निभाई।⬇️शेष नीचे⬇️

दिव्‍यांगजनों के सहायतार्थ काम करने वाली संस्‍था अभिलाषा परिवार ने जैनम को इस सम्‍मान के लिए नामित किया था। इस सम्‍मान हेतु जैनम बैद ने संस्‍था के पदाधिकारियों और सदस्‍यों का आभार प्रकट किया है। उन्‍होंने कहा कि, मेरे जीवन में इससे पहले गौरवांवित करने वाले ऐसा कोई क्षण नहीं आया था, यह सम्‍मान मेरे लिए आप सभी का आशीर्वाद है।  मैंने सदा ही नि:स्‍वार्थ मानव सेवा के संस्‍कारों को आत्‍मसात करने और उसका व्‍यापक अनुसरण करने की ही दिशा में प्रयत्‍न किया है। और आज आप सभी के प्रोत्‍साहन से मेरा उत्‍साह दोगुना हो गया। उन्‍होंने सभी का धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version