Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जेल में बंद महिला ने बच्चे को दिया जन्म

बलरामपुर : जेल में बंदी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे की छठी जेल प्रशासन ने फूलों की सजावट और लोक गीतों के साथ मनायी। जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया, बिहार निवासी बंदी माया देवी को जब जेल लाा गया था, तब वह गर्भवती थीं। जेल के कर्मचारियों ने गर्भावस्था के दौरान महिला की पूरी देखभाल की।

देवी ने मेडिकल अफसर रत्नासेन की देखरेख में जेल के ही अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। अधिकारी ने बताया कि, बच्चा को घर जैसा माहौल देने के लिए कल शाम छठी की पूजा की गई थी। जेल में महिलाओं के बैरक को फूलों से सजाया गया था, लोक गीत गाये गए, लोगों ने बच्चे को पालना, खिलौने और कपड़े आदि उपहार में दिए है। देवी ने कहा, उसे कभी नहीं लगा था कि जेल में उसकी इतनी अच्छे से देखभाल होगी, वह अपने गर्भावस्था और प्रसव को लेकर काफी चिंतित थी, लेकिन अब बहुत खुश है।

Exit mobile version