Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, आइसोलेशन वार्ड तैयार..

जांजगीर : जांजगीर चांपा जिला के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से किसी भी तरह से पैनिक में न आने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने लोगों से सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग की अपील की है।



स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने नये साल पर लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है। जो लोग पुराने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें विशेष रूप से एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें कि, जिले में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 की जांच के लिए इस मरीज के सैंपल को पुणे लैब भेजा गया है।



वहीँ, मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत को देखते हुए राज्य सरकार (State government) ने भी स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल डायरकेश्न जारी किया है।



Exit mobile version