Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गोहरापदर मे अंतर्राज्यीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

गोहरापदर : गोहरापदर में 17 व 18 जनवरी को रात्रिकालीन युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ओड़िसा (बलांगीर, भवानीपटना,खरियार,जयपाटना,जूनागढ़,नवरंगपुर,चन्दाहांडी) व छत्तीसगढ़ (भिलाई,रायपुर,जगदलपुर,कोंडागाव, नगरी,कुरुद,मैनपुर,देवभोग) के दुर-दुर से 64 टीमों ने हिस्सा लिया।

दो दिनों के इस प्रतियोगिता में काफी मजेदार व रोमांचक मैच देखने को मिला प्रतियोगिता में इरफ़ान एंड पार्टनर बलांगीर ओड़िसा की टीम बाजी मारते हुए विजेता का ख़िताब हासिल करने में कामयाब रहे एवं भिलाई छत्तीसगढ़ के रिंकू एंड पार्टनर उप विजेता रहे,विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 8001रुपए एवं व्दितीय पुरुस्कार 5001 रुपए एवं शील्ड प्रदान की गई।

प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री गोवर्धन सिंह मांझी पूर्व संसदीय सचिव,विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,जिला महामंत्री पुनीतराम सिन्हा पुर्व सरपंच मेघराम बघेल,उपसरपंच अल्तमस खान,विष्णुभाई पटेल,प्रसन्न तायल,गेंदलाल साहू,सुरेश राजपुरोहित,के उपस्थिति में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुई,मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह मांझी ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता टीम को बधाई दी एवं टुर्नामेंट मे भाग लिए सभी खिलाड़ियों का आनेवाले वर्ष होने वाले टुर्नामेंट मे विजेता बनने आज से तैयारी प्रारंभ करें खेल से तन,मन स्वस्थ रहता है।

इस क्षेत्र में इतना अच्छा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन अविश्वसनीय है,आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया,जय जगन्नाथ बैडमिंटन क्लब टीम के सदस्य राजेश दौरा,डिलेश्वर शर्मा,खुमेश साहू,संजय मिश्रा,चंद्रप्रकाश साहू,जागेश्वर पाड़े,तसरीफ़ खान,क्षितिजनारायण तिवारी,पिंटू,अरसद, प्रभात दौरा,भगवानो पांडे,सुरेंद्र धीरहे एवं मैत्री क्लब बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा है।

 

Exit mobile version