Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला एवं तहसील न्यायालयों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कोरबा 21 जून 2022/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील के व्यवहार न्यायालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित योग शिविर में माननीय श्री डीएल कटकवार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के साथ विशेष न्यायाधीश, एस.सी.,एस.टी. (पी.ए. एक्ट) कोरबा, अपर जिला सत्र न्यायाधीश, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, विक्रम प्रताप चन्द्रा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, कोरबा श्री हरिशचन्द्र मिश्र, बृजेश राय, प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, एवं न्यायिक कर्मचारीगण योेग शिविर में उपस्थित हुये।

श्री चन्द्रशेखर बघेल, आर्ट आफ लिंिवंग के योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। उक्त तारदम्य में श्रीमति शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, श्री विजयांनद सिंह अधीक्षक जिला जेल कोरबा एवं आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षकों द्वारा जिला जेल के अभिरक्षाधीन बंदियों को योगाभ्यास करा कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

बाह्य न्यायालय एवं तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली में पैरालीगल वॉलिंटियर द्वारा विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर ‘‘योग आफ ह्यूमिनिटी‘‘ के उद्देश्यों को जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए योग शिविर का आयोजन किया गया।

Exit mobile version