Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वाहन मालिक को पंजीयन प्राधिकारी के समक्ष उपस्थिति के संबंध मे सूचना जारी

ब्रेकिंग न्यूज़

दंतेवाड़ा : 16 दिसंबर 2024। जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन क्रमांक CG18J&0005 ¼LMV½ के वाहन स्वामी स्वामी श्री अमित कुमार भद्रा पिता श्री सुशांत भद्रा पता 19/08 पटेल पारा दन्तेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) को सूचित किया जाता है कि चोलामंडलम इनवेसमेंट एण्ड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेने उपरान्त मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 51 के अन्तर्गत एफ.आर.सी. हेतु पंजीयन प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।⬇️⬇️

इस संबंध में कार्यालयीन पत्र क्रमांक, 364, दिनांक 30 नवंबर 2024 एवं कार्यालयीन स्मरण-पत्र क्रमांक, 419, तथा दिनांक 20 नवंबर 2024 के द्वारा कार्यालय में वाहन स्वामी को उपस्थित होकर अपना अभिमत देने के संबध में पत्र प्रेषित किया गया था। परन्तु उपरोक्त वाहन स्वामी अनुपस्थित रहा। अतः अंतिम अवसर के रूप में इस सूचना के प्रकाशन के सात दिवस के भीतर कार्यालय जिला परिवहन के समक्ष वाहन स्वामी को उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया है। इसके पश्चात उनकी अनुपस्थिति को सहमति मानकर पंजीयन प्राधिकारी के द्वारा अपना निर्णय पारित किया जावेगा।

Exit mobile version