Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग से बनेगा भारत आत्मनिर्भर : भैयालाल राजवाड़े

स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग से बनेगा भारत आत्मनिर्भर : भैयालाल राजवाड़े; विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संपन्न

बैकुंठपुर- देशव्यापी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन अस्थाई भाजपा कार्यालय भवन मे किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि कर किया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक भईयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, जिला उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, रविशंकर राजवाड़े, राजेश सिंह, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, कपिल जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, जिला मंत्री शारदा गुप्ता, प्रदीप तिवारी, सुनीता कुर्रे, उपस्थित रहें।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता बैकुंठपुर विद्यायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नागरिकों और दुकानदारों से “वोकल फॉर लोकल के तहत भारत में निर्मित वस्तुओं का समर्थन करने का आग्रह किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वदेशी उत्पादों की शुरूआत गर्व और शक्ति की भावना से होनी चाहिए, न कि मजबूरी से। उन्होंने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता को समर्थन देने और भारत के आर्थिक और औद्योगिक आधार को मजबूत करने के लिए दुकानों के बाहर “स्वदेशी बोर्ड जैसे दृश्य प्रचार का आह्वान किया। उन्होंने कहा, आज एक तरफ जहाँ दुनिया ग्लोबल वार्मिंग पर बहस कर रही है. वहीं भारत ने 2030 तक 50% स्वच्छ ऊर्जा हासिल करने का संकल्प लिया, फिर भी, लोगों की प्रतिबद्धता की बदौलत, यह तक्ष्य 2025 तक पूरा हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने कहा कि, सौर, परमाणु, जलविद्युत और हाइड्रोजन ऊर्जा को और उन्नत किया गया है, जो ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में एक अहम कदम है ।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे भारत आधुनिक रक्षा नवाचारों से प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो किसी भी खतरे का त्वरित, सटीक और शक्तिशाली जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का एलान किया, जिससे स्वदेशी अंतरिक्ष क्षमताओं के एक नए युग का संकेत मिलता है।उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि 300 से ज्यादा स्टार्टअप, उपग्रहों, अन्वेषण और अत्याधुनिक अंतरिक्ष तकनीकों में सक्रिय रूप से नए विचारों पर काम कर रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि भारत न केवल अंतरिक्ष विज्ञान और अन्वेषण में भाग ले रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका भी निभा रहा है।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता कामतानाथ तिवारी , जिला सोशलमिडिया सह संयोजक राकेश गुप्ता, वर्षा साहू , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश्वर रजक, मंडल अध्यक्ष अनिल खटिक, रामलखन यादव, दीपा विश्वकर्मा, मैनेजर राजवाड़े, संजय चिकनजूरी, रमन गुप्ता, सचिदानंद द्विवेदी, सत्यम साहू, सुशीला साहू, रीता यादव, सुरेश सिरदार देवेन्द्र सिरदार, ,मुन्ना चक्रधारी, उर्मिला सिंह,सीमा रानी, सिमरन श्रीवास्तव, झरमिला सिंह, रूपचंद गुप्ता , श्रीम राजवाड़े, अहिल्या राजवाड़े, पुष्पा राजवाड़े, सुरेन्द्र कुशवाहा, अशोक जायसवाल शहीद अप्सरी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

Exit mobile version