Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

विनोद टेम्बूकर, राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतत्रंता दिवस का आयोजना किया। महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस को संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात एन सी सी के कैडेड के द्वारा बाघा बोर्डर का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।



राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दिया गया एवं सभी स्वयंसेवियों द्वारा एन एस एस लिखकर द्वेष-छल,कपट को,समाज से हटाएंगे। युवा मे शक्ति है,बदलाव को ललकारने के लिए, युवा में भक्ति है,अन्याय को पछाड़ने के लिए। का सन्देश दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे, संजय सप्तर्षि एवं महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर और रासेयो के 200 एवं एन सी सी के लगभग 40 स्वयंसेवी उपस्थित रहें ।

Exit mobile version