Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आयकर विभाग ने राजनांदगांव और रायपुर में दी दबिश, फाइनेंसर और जमीन कारोबारी निशाने पर… जानिए पूरा मामला

रायपुर : आयकर विभाग (Income tax department) ने आज तड़के सुबह राजधानी रायपुर और राजनांदगांव में जमीन कारोबार और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।

बताया जा रहा है कि, आईटी डिपार्टमेंट ने राजधानी रायपुर में रियल इस्टेट कारोबारी चंदू दाऊ के ठिकानों पर छापा मारा है। पिछली सरकार में चंदू दाऊ की पॉवरफुल लोगों में अच्छी पैठ रही है। वहीं चर्चा है कि सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने के कारण से आयकर की टीम पहुँची है।

जिसके अलावा, सुंदरा कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर आईटी को रेड कार्रवाई जारी है। फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूलिया के ठिकानों पर भी आईटी टीम के पहुंचने की सूचना है। इसके साथ ही राजनांदगांव से खबर है कि जमीन दलाल संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax department) के अफसर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग के 17 अधिकारियो की टीम छापेमार कार्रवाई में शामिल है, जिसमें केंद्रीय टीम और भोपाल जोनल यूनिट की टीम शामिल है। करीबन 6 घंटे से रेड कार्रवाई अलग-अलग जगहों पर चल रही है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी को बरामद किए है।

Exit mobile version