Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने मारा छापा

रायपुर : राजधानी और रायगढ़ जिले में आईटी की अलग-अलग टीम ने दबिश दी है। इसमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी सहित कुछ ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा मारा है। छत्तीसगढ़ में आईटी की टीम ने बड़ी रेड की है। बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अफसर रायपुर और रायगढ़ जिले पहुंच गए हैं।

स्टील और शराब कारोबारियों के यहां आज सुबह से ही आईटी (IT) की कार्रवाई जारी है। राजधानी रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर छापा मारा है। वहीं आज लोगों को पता न चले इसलिए इसबार अधिकारी कार में 2 स्टार प्लेट को कवर से ढंककर पहुंचे हुए थे।

स्टील, शराब कारोबारी, सहित कुछ ठेकेदारों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है

जानकारी के मुताबिक रायपुर एवं रायगढ़ जिले में आईटी (IT) की अलग-अलग टीम ने दबिश दी है। और इसमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी सहित कुछ ठेकेदारों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है। रायपुर जिले में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला सहित रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटी की कार्रवाई अभी जारी है। रायपुर में अमोलक सिंह भाटिया के घर भी दो गाड़ियों में आईटी (IT)  टीम पहुंची है। अफसरों ने गाड़ी के नंबर प्लेट के ऊपर लगे 2 स्टार प्लेट को कवर से ढक दिया था।

2 गाड़ियों में अफसरों के दर्जन भर से अधिक बैग हैं

अमोलक सिंह भाटिया के घर पहुंची हुई टीम मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली गाड़ी में पहुंची हुई थी। दो गाड़ियों में अफसरों के दर्जन भर से अधिक बैग हैं। और सुबह आईटी अफसरों की दबिश के साथ एंट्री गेट पर अंदर से ताला लगा दिया। सीआरपीएफ के जवान घर के अंदर ही मौजूद हैं। और जरूरी सामग्री के लिए ताला खोलकर जा रहे हैं। सीआरपीएफ के जवान कई बैग लेकर अंदर गए हैं।

Exit mobile version