Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*लोधी समाज भवन का उद्घाटन: समाज के विकास और एकता का नया आयाम – विष्णु लोधी*

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विष्णु लोधी, ने आज ग्राम माड़ीतराई में लोधी समाज के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ साथ ही लोधी समाज के जिला अध्यक्ष उत्तम जंघेल, जिला उपाध्यक्ष लखन वर्मा एवं छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू एवं विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष भावेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, जनपद सदस्य मनोज सिन्हा, सरपंच ईश्वरीय साहू, मोती वर्मा योगेश वर्मा एवं बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं, और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

विष्णु लोधी ने कहा, “यह भवन हमारे समाज की एकता, प्रगति और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। यह भवन न केवल हमारी परंपराओं और विरासत को सहेजेगा, बल्कि शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास के क्षेत्र में नई संभावनाएं उत्पन्न करेगा।” उन्होंने अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के आदर्शों का उल्लेख करते हुए समाज को उनके प्रेरणास्रोत से सीख लेने का संदेश दिया। साथ ही विष्णु लोधी ने लोधी समाज के नाम से लोधी भवन प्रदान करने पर विधायक दलेश्वर साहू जी का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। एवं सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version