Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शा.उ.मा.विद्यालय पीपरछेड़ी में बेटियां फिर अव्वल, परिणाम में पिछड़े बेटे

गरियाबंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में 29 अप्रैल सोमवार को 9 वीं एवम् 11वी कक्षा के सभी संकायों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ओवरऑल रिजल्ट में कु.गूंजा प्रथम (77.40 प्रतिशत), साइंस संकाय से कु.खुमेश्वरी कोमर्रा, द्वितीय (68.40 प्रतिशत) और राज्य स्तरीय खिलाड़ी कु.लक्ष्मी यादव ने तृतीय स्थान (62.80 प्रतिशत) हासिल किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 75.76 फीसदी रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.64 फीसदी अधिक है। वही कक्षा 9 वीं में भी बेटियों ने बाजी मारी है। 79.50 प्रतिशत के साथ कुमारी प्रेरणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हेमलता और प्रेमचंद ने 75.83% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। डागेश्वर यादव ने 73% प्राप्त कर तृतीय स्थान में प्राप्त किया है। इस तरह कुल परीक्षा परिणाम 86.76 फीसदी रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.44 फीसदी अधिक है। सफलता प्राप्त सभी विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य बसंत त्रिवेदी द्वारा सर्टिफिकेट और शुभकामनायें दी गई।

परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के अवसर पर शाला समिति के प्रमुख अश्वनी वर्मा, संस्था के समस्त अध्यापकगण, वरिष्ठ व्याख्याता रवि अंगारे, के आर साहू, दिनेश निर्मलकर, विरेन्द्र सिन्हा, डॉ ओम प्रकाश वर्मा ,कक्षा शिक्षक दीपक गवली, हरि नारायण यादव, श्रीमती नूतन साहू, जिला वॉलीबॉल कोच एवं व्यायाम शिक्षक सूरज महाडिक सहित समस्त कर्मचारियों एवं विधार्थियो की उपस्थिति रही।

Exit mobile version