Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ससुराल वालों ने दफनाया गर्भवती महिला का शव, जाने पूरा मामला

बिलासपुर : पचपेड़ी थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने मायके में किसी को बताये बिना ही उसका शव दफन कर  दिया। गर्भवती महिला का भाई राखी बंधवाने वहां पहुंचा तब घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने कब्र को खुदवाकर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम मनवा के फूलकरण की धर्मपत्नी महेश्वरी पटेल (30 वर्षीय) अपने भाई को राखी बांधने मायके पहुंचने वाली थी पर नहीं पहुंच पाई। राखी के दिन भाई वनोद पटेल अपनी भाभी के साथ उसके मायके गया। फिर वहां से लौटते हुए बहन से राखी बंधवाने के लिए मनवा ग्राम पहुंचा था। भाई को जाने पर मालूम हुआ कि एक दिन पहले उसकी बहन की मौत हो गई है।

ससुराल वालों ने किसी को भी नहीं बताये और उसका शव दफना दिया। विनोद पटेल ने इसकी जानकारी पचपेड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर ससुराल वालों से पूछताछ की। पति फूलकरण और उसके माता पिता ने बताया कि घटना के दिन वे सभी सुबह का खाना खाकर खेत चले गए थे।

इस दौरान आसपास के कुछ लोगों ने पहुंचकर उन्हें बताया फूलकरण की पत्नी महेश्वरी पटेल ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। पति और सास-ससुर भागते हुए घर पहुंच गए। महेश्वरी पटेल फंदे पर लटकी हुए मिली। उन्होंने देखा तो महेश्वरी की सांस रुक चुकी थी। शव को उतारकर उन्होंने दफना दिया ।

पुलिस ने पूछताछ में ससुराल वाले यह नहीं बता पाये कि जब फांसी की घटना थी तो इसकी जानकारी विवाहिता के मायके में और पुलिस क्यों नही दी। पुलिस ने शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर

Exit mobile version