Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नियमों का करोगे उल्लंघन तो डीजे जब्त

रायपुर : शहरों में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डी जे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए नियमानुसार डीजे धुमाल संचालन करने समझाईश दिया है।

उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया है। देर रात को यंग हिन्दू गणेशोत्सव समिति मेन रोड शंकर नगर के पास S.A.R. इवेंट के संचालक विक्की शादीजा (29 वर्ष) साकिन शादीजा कंपाउंड अवंति विहार थाना खम्हारडीह के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करने के पाए जाने से विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की शादीजा से कार्यक्रम संचालन में लगे डीजे बॉक्स,एम्पलीफायर, मिक्सर मशीन, अन्य सामानों की जब्ती कर न्यायालय पेश कर दिया गया।

Exit mobile version