कोरिया / लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के आधार पर चुने जाने वाले सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व संसद में करते हैं। देश के लिए होने वाले चुनाव में भारत का नागरिक किसी भी क्षेत्र से उम्मीदवारी कर सकता है। कोरबा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडे ने कोरिया में मीडिया से कहां की अगर वह बाहरी है तो सोनिया गांधी कहां की है।
तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा सीट पर मतदान होना है और इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 7 मई की तारीख सुनिश्चित की है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने नामांकन प्रक्रिया से एक दिन पहले कोरिया जिले में पहुंचकर जनसंपर्क किया और मीडिया से संक्षिप्त चर्चा की। खुद को बाहरी बताने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी को बाहरी नहीं माना जा सकता तो सरोज पांडे आखिर कैसे बाहरी हो सकती है। देश के चुनाव में देश का व्यक्ति कहीं से भी प्रत्याशी हो सकता है, यह व्यवस्था का हिस्सा है।
संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धता को लेकर पांडेय ने बताया की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पूरे सेटअप सहित संसदीय कार्यालय का प्रबंध होगा। सत्र को छोड़कर महीने में एक दिन कार्यालय में उनकी उपस्थिति होगी। चुनाव प्रचार के लिए अब 1 महीने से भी काम का समय प्रत्याशियों के पास बचा हुआ है इस अवधि में वे बड़े हिस्से में पहुंचने के साथ अपनी और पार्टी की बात रखने की कोशिश कर रहे हैं