नारायणपुर : अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। कोहकामेटा पुलिस थाना क्षेत्र के जद्दा और मरकुम गांव के बीच नक्सलवादियों द्वारा पगडंडी रास्ते पर लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है। घटना कानागांव के ग्रामीणों के साथ उस समय हुई जब वे अपने दैनिक कार्य से लौट रहे थे। अचानक रास्ते में छुपाया गया IED विस्फोटक सक्रिय हो गया और जोरदार धमाका हुआ। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर वहा पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फ़ैल गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



