Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

IAS-IPS ने की कोर्ट मैरिज… अपर कलेक्टर ने सौंपा विवाह प्रमाण पत्र

 रायगढ़ :  जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ (2022-Batch) के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट (IAS Yuvraj Marmat) आज (2022-Batch) के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका (IPS P. Monika) के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे।

इस मौके पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नव विवाहित अधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। वहीं सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव ने भी नवदम्पत्ति को अपनी शुभकामनाएं दीं। अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने विवाह प्रमाण पत्र सौंपा।

इस खास अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकार, स्टेनो टू कलेक्टर सूरज खर्रा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी शुभकामनाएं नव दंपत्ति को दीं।

Exit mobile version