Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सुर्खियों में IAS दीपक रावत, नाम नहीं काम से है फेमस… जाने कैसे

IPS SPECIAL : आईएएस अधिकारी दीपक रावत अपने कामों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए जाने जाते हैं. दीपक रावत की खास बात यह कि वो सोशल मीडिया पर जनता की परेशानियों को सुनकर तुरंत ही उसका समाधान निलकल लेते हैं. दीपक की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक लंबी फैन फॉलोइंग है. जनता की सुविधा के लिए दीपक ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी फेसबुक पर साझा किया है. उनका मानना है कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, तो लोगों का ह…म तक पहुंचना भी आसान होना चाहिए ।

दीपक रावत सोशल मीडिया के जरिए पिछले कुछ सालों में सात से आठ हजार शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्हें सुलझा चुके हैं. वर्ष 2017 में वह गूगल पर मोस्‍ट सर्च आईएएस अफसर में से एक थे. उत्तराखंड के आईएएस दीपक रावत का कहना है कि उन्हें बचपन में कबाड़ी का पेशा काफी आकर्षक लगता था, क्योंकि उन्हें लगता था कि उसमें चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है. रोज नई-नई चीजें मिलती हैं, आप जगह-जगह जा सकते हो. ये सब बातें उन्हें कबाड़ी के पेशे की ओर आकर्षित करती थी. इसीलिए जब उन्हें कोई पूछता कि वह क्या बनना चाहते हैं तो वे बड़े गर्व से कहते थे कि वह एक कबाड़ वाला बनना है ।

आईएएस दीपक रावत का जन्म 1977 में मसूरी में हुआ था. स्कूली शिक्षा मसूरी से पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी थी. पहले दो प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा क्लियर की. उनके परिवार में अभी तक कोई भी ब्यूरोक्रेसी में नहीं आया है. उनके पिता क्लर्क थे और माता गृहणी. उनकी गिनती देश के सबसे तेजतर्रार IAS अफसरों में होती है।

उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर दीपक रावत सोशल मीडिया पर अपने शानदार पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वो तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं. सिर्फ ट्विटर या फेसबुक ही नहीं बल्कि, यू-ट्यूब पर भी उनके वीडियो खूब धमाल मचाते हैं. हालांकि, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आज दीपक रावत फील्ड में जितना तेजतर्रार दिखाई देते हैं, असल में शुरुआती दिनों पढ़ाई के दौरान उतने ही कमजोर थे. कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. दीपक रावत सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. फेसबुक और यूट्यूब पर उनके नाम से बने फैन पेज पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. उनके एक-एक वीडियो को कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं. Deepak Rawat IAS नाम के यूट्यूब पेज के 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।

Exit mobile version