Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मैं रोजगार सहायक संघ का अध्यक्ष, जहाँ मेरी शिकायत करना है कर लो… कुछ नही होगा

गरियाबंद : नगर के निकट की ग्राम पंचायत आमदी (म) में मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायतकर्ता दिव्यांश पटेल के अनुसार रोजगार सहायक दिनेश कुमार कश्यप का कहना है कि मैं रोजगार सहायक संघ का जिला अध्यक्ष हूँ , जहाँ भी चाहो मेरी शिकायत कर लो , मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

बात भी काफ़ी हद तक सही लगती है , दिव्यांश पटेल तथा अन्य ग्रामीणों ने इससे पहले भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद के समक्ष इसी मामले की लिखित शिकायत की थी , करीब दो माह पूर्व ,कुछ नही हुआ। हौसलें बुलंद होना स्वाभाविक है। अब जिलाधीश महोदय से शिकायत की गई है।

शिकायतकर्ता ग्रामीण , दिव्यांश पटेल

दिव्यांश पटेल का आरोप है कि पंचायत अंतर्गत मनरेगा कार्यों में अनियमितता कर मजदूरी एवं सामग्री राशि में गबन किया गया है। अशक्त , बूढ़े , बीमार लोगों के नाम हाजरी भरी गई है, और मजदूरी भुगतान कर दिया गया है। मनरेगा रोजगार सहायक एवं मेट की मिलीभगत से लगातार फर्जीवाड़ा किया गया है। मेट के 70 वर्षीय वृद्ध पिता के नाम जॉब कार्ड बनाया गया है , जिसमें उसकी उम्र 25 वर्ष दर्शायी गई है। भ्रष्ट कार्यों में सहयोग करने वालों के नाम फर्जी हाजरी भरकर उन्हें उपकृत किया जाता है , भले ही वे काम पर ना जाये। दिव्यांश पटेल ने जांच करने एवं उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Exit mobile version