Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गोवर्धन मांझी के जन्मदिन में बधाई देने जुटे सैकड़ो समर्थक, रिकार्ड 31000 मतों से जीत

गरियाबंद/देवभोग : अपने लोकप्रिय नेता का जन्मदिन मनाने सैकड़ो की संख्या में जुटे समर्थक, सासंद चुन्नीलाल भी शामिल हुए पूर्वसंसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के जन्मदिन में।कहते है व्यक्तित्व की पहचान उनके काम से जाना जाता है।वर्ष 2013 में 31000 मंतो से जीतकर भाजपा के गोवर्धन मांझी बिन्द्रानवागढ़ के इतिहास में सर्वाधिक मतों से जितने वाले नेता बन गए।

उन्हें भाजपा सरकार ने राजस्व आपदा प्रबंधन व उच्च शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव का दायित्व भी दे दिया।मांझी ने अपने इस कार्यकाल में बिन्द्रानवागढ़ के जनता ने जिस आस से उन्हें सत्ता के उस ओहदे तक पहूचाया था जिसके काबिल थे।पद में रहते हुए गोवर्धन मांझी ने बिन्द्रानवागढ़ के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा।

केंद्र में भाजपा सरकार थी, उसका पुरा फॉयदा उठाया, 132 के व्हहि बिजली केंद्र हो या 130 सी नेशनल हाइवे के लिए केंद्र से अटकी फाइलों को निरन्तर प्रयास कर मंजूरी दिलवाया।क्षेत्र में कई बड़े सिंचाई परियोजनाओं,नए विद्यालय महाविद्यालय,उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण,के अलावा कार्यकाल के अंतिम समय मे 3 करोड़ के सामुदायिक भवन अधिकतर पँचायत को दिया।बेहतर जनसम्पर्क हो या फिर स्थानिय प्रसाशनिक समस्याएं सूझ बूझ से निदान कर मांझी ने लोगो के दिलो में राज कर लिया। यही वजह है कि सरकार व पद में नही होने के बावजूद उनके जन्मदिन मनाने सैकड़ो समर्थक उनके निज निवास गोहरापदर में जुटे थे। सत्ता से दूर रहने के बावजूद उनके जन्मदिन पर दर्जन भर लोगो ने भाजपा प्रवेश कर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया।

संगठन ने भी सम्मान दीया : गोहरापदर मण्डल अध्यक्ष गुरुनारायन तिवारी व भाजयूमो जिला अध्यक्ष माखन कश्यप के नेतृत्व में गोहरापदर भाजपा मण्डल ने अपने मण्डल मूख्यालय में मांझी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया।उन्हें बधाई देने क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू भी पहूचे।आगामी चुनाव में मांझी को संगठन दोबारा मौका देगी ऐसी सोंच रखने वाले मण्डल कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर आगामी चुनाव में भी रिकार्ड मदो से जीत दिलाने का संकल्प भी लेकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया है।

Exit mobile version