Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पालीटेक्निक कॉलेज में सैकड़ो की तादाद में लगी लाइन, तपती धुप में जॉब के लिए पहुंचे थे सैकड़ो बेरोजगार

रायपुर : बैरनबाजार अंतर्गत महिला पालीटेक्निक कालेज में आज सुबह से हंगामे की स्थिति बन गई है। बता दे की साक्षात्कार के लिए बुलाने के बाद भी फार्म खत्म होने और किसी भी प्रकार से व्यवस्था न होने से ही बेरोजगार युवक युवतियां बिफर गए और अव्यवस्था के लिए प्रबंधन को कोसने लगे।

जानकारी के मुताबिक 40 डिग्री तापमान से अधिक की तपती धुप में राजधानी के साथ ही साथ धमतरी, थानखम्हरिया, बालोद से भी युवक-युवतियां आए हुए है। बता दे की कुछ पेड़ के नीचे बैठक अपने फार्म भरते देखे गए और तो कुछ युवाओं द्वारा कालेज के पास स्थित घरों में फार्म भरने के लिए शरण लगा ली गई।

बता दे की  युवक-युवती की पीने के पानी के लिए कोई भी प्रकार से व्यवस्था नहीं की गई थी। और गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए महिला पालीटेक्निक कालेज में साक्षात्कार रखा गया था। बताया जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए होने वाली भर्ती के लिए कालेज परिसर में हजारों की तादाद में लाइन लगी हुई थी।

Exit mobile version