Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कुंआगोंदी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कलीराम दर्रो को कराया गृह प्रवेश

*जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने ग्राम कुंआगोंदी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री कलीराम दर्रो को कराया गृह प्रवेश*
*बेहतर आवास के निर्माण की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी*
बालोद : 09 अपै्रल 2025 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर एवं कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम कुंआगोंदी में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री कलीराम दर्रो को उनके नवनिर्मित आवास में विधिवत गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर आवास निर्माण करने के लिए कलीराम दर्रो की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने श्री कलीराम दर्रो को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र एवं उपहार भी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ श्री कलीराम दर्रो के नवनिर्मित आवास का अवलोकन भी किया। इस मौके पर एसडीएम श्री नूतन कंवर, तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Exit mobile version