Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हॉलीवुड स्टार किम कार्दिशियन का ‘ब्लैक लुक’ हुआ वायरल

Hollywood star Kim Kardashian's 'black look' goes viral

वेबडेस्क / हॉलीवुड स्टार किम कार्दिशियन लगता ब्लैक लवर हैं, क्योंकि उन्हें अक्सर कई मौकों पर ब्लैक लुक में स्पॉट किया जाता है, जहां वो हैड से लेकर टॉय तक ब्लैक लुक में नजर आती हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्हें ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देखने को मिला। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

अपने लुक से फैंस को दीवाना बनाती हुई एक्ट्रेस कैमरे के सामने दे रही जबरदस्त पोज : –    दरअसल, किम कार्दिशियन बीते सोमवार लॉस एंजिल्स में बहन क्लो कार्दिशियन की बर्थडे पार्टी पहुंची, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान किम ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट और शूज पेयर किए नजर आई। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में छोटा सा पर्स कैरी किया। चेहरे पर ब्लैक शेड्स और ओपन हेयर्स में किम का अंदाज देखते ही बन रहा है।

Exit mobile version