Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

फ्लैक्स लगा रहा था मजदूर, हाईटेंशन करंट की चपेट में आया, मौके पर हुई मौत

दुर्ग : एक 50 साल का शख्स हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। और वह बुरी तरह झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सेफ्टी उपकरण के बिना ही शख्स ऊंचाई पर फ्लैक्स लगा रहा था। इस दौरान फ्लैक्स हाईटेंशन तार को टच कर गया, जिससे उसे करंट लग गया। मृतक की पहचान परसराम धनकर (50 वर्ष) पिता उमेश धनकर निवासी बांबे अटल आवास उरला थाना मोहन नगर के रूप में हुई थी।

बता दे की मृतक परसराम, समृद्धि मार्केट के सामने फ्लैक्स लगाने के लिए गया हुआ था। परसराम ने फ्लैक्स बांधते समय ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट या अन्य सेफ्टी उपकरणों का उपयोग नहीं किया था। जिससे वह हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

मारुति एडवर्टाइजमेंट होल्डिंग कंपनी ने शहर में होर्डिंग्स लगाने का ठेका हेमराज पटेल (33वर्ष) सुपेला दक्षिण गंगोत्री को दिया है। मारुति एडवर्टाइजिंग कंपनी और पेटी ठेकेदार दोनों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। उनके द्वारा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए। इस लापरवाही के चलते 50 साल का परसराम की जान करंट लगने से गई।

Exit mobile version