Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारा टक्कर, युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हाइवा  टककर इतना तेज था कि, युवक की मौत हो गई। युवक कोरबा का रहने वाला था और रिश्तेदार के घर आया था। वह घूमने निकले हुआ था, तभी नो एंट्री में शहर के बीच तेज रफ्तार हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के भंडारखोल निवासी पंचराम धनवार (22 वर्ष) पिता शिव धनवार अपने रिश्तेदार के घर मोपका के कुटीपारा आया था। गुरुवार को वह अपने रिश्तेदार की बाइक को लेकर घूमने के लिए निकला हुआ था। तभी तोरवा के गुंबर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उसे ठोकर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे की सुचना मृतक के मोबाइल से आसपास के लोगों ने उसके रिश्तेदारों को दी। वहीं खबर मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए, तब वह गंभीर रूप से घायल पड़ा था। उन्होंने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़ी मां के बेटे यशवंत धनुहार की रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि, यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

Exit mobile version