Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

युवती के बैग से मिला लाखों का गांजा… युवती गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

संतोष देवांगन, दुर्ग : जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम) राजीव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन, दुर्ग देवांश राठौर के मार्गदर्न में ए.सी.सी. यू व थाना उतई की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक युवती वाहन मेस्ट्रो क्रमांक CG-07-BX-7122 में सवार होकर बैग में अवैध मादक पदार्थ रायपुर से उतई के रास्ते राजनांदगांव परिवहन कर आ रही है। सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे एवं टीम द्वारा उतई नहर के पास मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर वाहन मेस्ट्रो क्रमांक CG-07-BX-7122 को रोक कर चेक किया गया। मेस्ट्रो में सवार निकिता ठाकुर निवासी डोंगरगाव राजनंदगांव को पकड़ा गया।

आरोपी निकिता के कब्जे से वाहन के बीच भाग में रखे भूरे रंग का बैग जिसमें मादक पदार्थ गांजा 9 किलो 450गाम किमती (लगभग) 100000/- एवं 1750 रुपए नगदी तलाशी में मिला एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 60,000/-, कुल जुमला कीमती 161750/- रूपये को बरामद कर आरोपी निकिता को हिरासत में लिया गया।

आरोपी निकिता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना उतई से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक पन्ने लाल जुगनू सिंह अनूप शर्मा उपेंद्र यादव संतोष गुप्ता एवं थाना उतई प्रधान आरक्षक हेमंत कुमार चंदेल आरक्षक ताम्रध्वज चंद्राकर विजय कुर्रे शेखर भट्ट, महिला आरक्षक मनीष यादव एवं आरती सिंह, चालक- गिरधर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Exit mobile version