Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रक्तदाताओं को हेलमेट का उपहार : रक्तदान पुण्य का काम – विधायक रोहित साहू

जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, विधायक और कलेक्टर ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गरियाबंद। शासकीय जिला अस्पताल में आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा,कलेक्टर बी.एस.उइके, जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिविर का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और रक्तदाताओं से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने रक्तदाताओं को हेलमेट वितरण कर समाज सेवा में भागीदारी के लिये आभार प्रकट किया। साथ ही प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और उन्हें पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है। यह बहुत ही पुण्य का काम है। साथ ही रक्तदान समाज सेवा में भागीदारी का अवसर प्रदान करता है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, प्रसवकालीन जटिलताओं से गुजर रही महिलाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिये इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं, साथ ही उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि रक्तदान शिविर में आने वाले सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त दान की प्रक्रिया पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि रक्त संग्रहण एवं भंडारण की प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से करे, ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ समय पर मिल सके।

जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर शिविर के दौरान वातावरण में उत्साह और सेवा भाव का संचार दिखाई दिया।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, डमरूधर पुजारी, सीएमएचओ डॉ.यू.एस.नवरत्न,सिविल सर्जन डॉ.वाय के ध्रुव,डीपीएम गणपत नायक सहित जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयं सेवकगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

Exit mobile version