Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

केशकाल घाट में 4 से 11 नवंबर तक वाहनों का आवागमन बंद ..जाने क्यों

उत्तर बस्तर कांकेर : केशकाल घाट में पेच रिपेयर का कार्य 04 नवम्बर से 11 नवम्बर तक किया जायेगा। इस अवधि में केशकाल घाट में यात्री बसों एवं छोटी चार पहिया वाहनों को छोड़कर भारी वाहन माल वाहकों को केशकाल घाट में प्रतिबंधित किया गया है।

वही भारी माल वाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में केशकाल-विश्रामपुरी चौक से व्हाया विश्रामपुरी, बोरई, सिहावा, नगरी होते हुए धमतरी व रायपुर पहुंचा जा सकता है।

इसके अलावा एक अन्य वैकल्पिक मार्ग कांकेर जिले के माकड़ी ढाबा के पास से कोरर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ एवं नारायणपुर होते हुए वाहन कोण्डागांव को निकलेगी। केशकाल घाट में यात्री बसों एवं छोटी चार पहिया वाहनों के आवागमन के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा दिये गये हैं।

Exit mobile version