Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

इतने घंटो के अंदर जबरदस्त बारिश.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम अपडेट : छत्‍तीसगढ़ राज्य में तेज गर्मी के बीच पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने छत्‍तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है और साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।



मौसम विभाग ने छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दे की यह अलर्ट कल सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए जारी किया गया है। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं छत्‍तीसगढ़ के इन जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा होने की संभावना है।



छत्‍तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, राजनांदगाँव, मुंगेली, कांकेर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, धमतरी और गरियाबंद के लिए यलो अलर्ट. गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।



मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, एक द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक पर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। छत्‍तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इन वजहों से छत्‍तीसगढ़ में 2 मई को कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने एवं गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। छत्‍तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। छत्‍तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है।

Exit mobile version