Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश

डाही : सोमवार सुबह हुई बेमौसम बरसात और आंधी तूफान में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति ठप रही। हवाओं के साथ तेज बरसते पानी में गांवों के मुख्य गलियों तथा बाजार में अफरा – तफरी की स्थिति बना दी। कई दुकानों के समान, फ्लैक्स, बोर्ड हवा में उड़ गए। कुछ छोटी ठेला, गुमटी ध्वस्त हो गई

मुख्य मार्गो सहित विभिन्न कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया। बदलते बिगड़ते मौसम ने डाही सहित क्षेत्र भर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात हुईं। इस तूफानी बरसात में जमकर कहर बरपाया। अचानक शुरू हुई बरसात से लोग मुख्य मार्ग एवं बाजारों से बचते भागते रहे। दुकानों के समान आदि भी हवा में उड़ते रहे। बाजार चौक स्थित फ्लैक्स बोर्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग्राम के सिंन्हा पारा वार्ड में जलमग्न हो गए।

Exit mobile version