Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अंतरराज्यीय ओपन युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भिलाई के खिलाडियों ने ओड़िसा के खिलाडियों को हरा कर बने चैंपियन

अंतरराज्यीय ओपन युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भिलाई के खिलाडियों ने ओड़िसा के खिलाडियों को हरा कर बने चैंपियन

गरियाबंद : 13 जनवरी से 15 जनवरी तक मैत्री जनकल्याण समिति द्वारा रात्रिकालीन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया था।इस आयोजन में छतीसगढ़ व ओड़िसा के कुल 32 टीमो ने भाग लिया था।सिंचाई कॉलोनी स्थित ग्राउंड पर यह आयोजन सम्पन्न किया गया। 15 जनवरी की आधी रात बाद भिलाई व ओड़िसा सोनपुर के टीम के बीच रोमांचित करने वाले फाइनल मुकाबला हुआ।

टक्कर के इस मुक़ाबले में भिलाई के हर्ष व दीपेश की जुगलबंदी ने सोनपुर के सरोज व विशाल के जुगलबंदी को हरा कर चेम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।पूरस्कार कि 15 हजार की राशि कारोबारी अनिल माहेश्वरी के सुपुत्र निखिल के हाथों भेँट किया गया।कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा चेम्पियन की ट्रॉफी भेंट किया गया।

समापन कार्यक्रम के मूख्य अतिथि जनपद सीईओ एम एल मंडावी ने ग्राउंड शेड निर्माण हेतु जनपद मद से 5 लाख रुपये देने की घोषणा किया है।अतिथि के रूप नवापारा थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम,देवभोग सरपँच रेवती घनश्याम प्रधान,प्रसन्न तायल,सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के आशीष पांडेय,अनिल अग्रवाल,गोलू साहू,जगन्नाथ रेड्डी,शिवा रात्रे समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इन टीमो का भी बेहतर प्रदर्शन रहा- पूरे आयोजन में दूसरे स्थान पर रहे सोनपुर के सरोज व विशाल, तीसरे स्थान पर जगदलपुर के सलमान रजा व कृष,व चौथे पुरुस्कार के हालीम एवं मनीष हकदार बने इन्हें बेस्ट प्लयेर का भी अवार्ड दिया गया।भिलाई के दीपेश बेस्ट शूटर के अवार्ड से नवाजे गए।

समिति के इन मेम्बरों का रहा योगदान-तीन दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति अध्यक्ष विष्णु भाई पटेल,रितेश अग्रवाल,मोहम्मद फिरोज ,सुभाष दौरा,सुभाष मित्तल,भूपेंद्र चन्द्राकर,सुसील यादव ,सागर गुप्ता,रूपेश मित्तल,चिराग़ अग्रवाल,भपेंडे शर्मा,युद्धिष्ठिर रेड्डी, भविष्य ठाकुर,योगेश ठाकुर,मनीष तायल की भूमिका अहम रही।

Exit mobile version