Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का सभी हिस्सा बने – खेमचंद वर्मा*

*➡️ कहा – लोगों के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रीय ध्वज को बढ़ावा देना है*

राजनांदगांव ।  भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी खेमचंद वर्मा (बंटी) ने कहा कि 9 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं शहर सहित जिले के लोगों से आग्रह किया है। कि अपने घरों, कार्यालयों और दुकानों में तिरंगा फहराएं और स्वतंत्रता दिवस को सम्मान व गर्व के साथ मनाएं। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनें। इसे भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए और तिंरगा फहराने में प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया गया था। इस पहल का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। ⬇️शेष नीचे⬇️

श्री वर्मा ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है। भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में महत्वपूर्ण भूमिका है।उनके आव्हान पर यह अभियान आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया गया था। यह अभियान देश भक्ति और एकता की भावना को मजबूत करेगा और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बढ़ाएगा। इस महाअभियान से न केवल तिरंगे के प्रति हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव मजबूत होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना भी सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए उनसे प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version